500% कम हुआ क्रिएटिनिन लेवल 22 से 1
नमस्कार , मेरे भाई का नाम नरेंद्र कुमार है | हम पन्ना , मध्य प्रदेश के रहने वाले है | मेरा भाई पिछले कई सालों से किडनी के संक्रमण से जूझ रहा था | शुरुआत में तो हमें जल्दी से किडनी की खराबी का कोई पता ही चला क्योंकि पेट दर्द और कमर के दर्द के लिए डॉक्टर हमेशा कुछ दवाइयां खाने की सलाह देते थे | एक दिन तो मेरे भाई के पेशाब से ब्लड आने लगा उसके बाद डॉक्टर नेयूरिन टेस्ट और किडनी की जांच kft टेस्ट करवाया | रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने बताया कि आपके भाई के पेशाब से प्रोटीन अधिक मात्रा में निकल रहा है क्योंकि किडनी में इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ रहा है और किडनी भी काम नहीं कर पा रही है | डॉ. ने यह भी बताया कि क्रिएटिनिन का लेवल 22 mg/dl तक पहुँच गया है | अगर ऐसे ही रहा तो किडनी फेलियर भी हो सकती हैं क्योंकि ब्लड यूरिया का लेवल 236 mg/dl तक पहुँच चुका है | ऐसे में किडनी का ठीक होना बहुत ही मुश्किल है आपको जल्दी ही डायलिसिस करवाना पड़ेगा | हमें तो किडनी के बीमारी के बारे में ज्यादा पता भी नहीं था जैसे डॉक्टर साहब ने बताया हमने वैसे ही किया | मेरे भाई का क्रिएटिनिन कम ही नहीं हो रहा था पहले ह...